जिले में 17 हजार 590 राहत कार्य प्रगतिरत, 51 हजार 861 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध | Jile main 17 hazar 590 rahat kary pragatirat

जिले में 17 हजार 590 राहत कार्य प्रगतिरत, 51 हजार 861 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत जिले में 17 हजार 590 राहत कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें 51 हजार 861 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया की इस योजना के तहत झाबुआ में 3 हजार 718, मेघनगर में 2 हजार 329, पेटलावद में 3 हजार 383, रामा में 2 हजार 261, रानापुर में 3 हजार 121, और थांदला जनपद पंचायत क्षेत्र में 2 हजार 778, राहत कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों में झाबुआ में 7 हजार 958, मेघनगर में 8765, पेटलावद में 11 हजार 770, रामा में 7 हजार 940, रानापुर में 5 हजार 141, और थांदला जनपद पंचायत क्षेत्र में 10 हजार 287 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में कपील धारा योजना के तहत 2 हजार 929 कूप, 1 हजार 960 सार्वजनिक कूप, 1 हजार 64, नदी पूनर्जीवन कार्य, 1 हजार 352, प्लानटेसन के कार्य, 830 तालाब, 9 खेत तालाब, 1 अन्य बोल्डर चैक का कार्य, तथा 11 अन्य कांउटर ट्रेंच के कार्य, किये जा रहे हैं।

इस योजना के तहत जिले में अब तक 682. 75 लाख रूपये खर्च किए गए हैं।  झाबुआ में 40.62 लाख रूपये, मेघनगर में 176.34 लाख रूपये, पेटलावद में 204.92 लाख रूपये, रामा में 57.57 लाख रूपये, राणापुर में 151.32 लाख रूपये तथा थांदला जनपद  पंचायत क्षेत्र में 51.98 लाख रूपये व्यय किये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post