12 मई से चलेगी ट्रेनें, आरक्षित टिकट से मिलेगी स्टेशन पर एंट्री | 12 may se chalegi train arakshit ticket sw milegi station pr entry

12 मई से चलेगी ट्रेनें, आरक्षित टिकट से मिलेगी स्टेशन पर एंट्री

12 मई से चलेगी ट्रेनें, आरक्षित टिकट से मिलेगी स्टेशन पर एंट्री

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने 12 मई से आंशिक रूप से रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। 12 मई से शुरू होगी आंशिक रेल सेवा, नई दिल्ली से 15 शहरों के लिये विशेष ट्रेन चलेंगी। 11 मई की शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। 12 मई के बाद अन्य रूट्स पर ट्रेन शुरू हो सकती हैं। टिकट की ऑनलाईन बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की बैवसाइट पर ही होगी। इन सभी ट्रेनों में एसी कोच लगेंगे और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। इन ट्रेनों में यात्रा के लिये राजधानी ट्रेनो के बाराबर किराया अदा करना होगा।
इन रूटों पर चलेगी यह ट्रेन
यह पैसेंजर ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, बिलासपुर, पटना, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूअंनंतपुरम, मड़गांव, मुम्बई सेन्ट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिये चलाई जायेंगी।
आरक्षित टिकट से मिलेगी स्टेशन पर एंट्री
भारतीय रेलवे ने कहा है कि स्टेशनों पर उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिनके पास आरक्षित टिकट होंगे, स्टेशनों पर टिकट विण्डों बंद रहेगी। प्लेटफार्म टिकट समेत कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा। यात्रियों को मास्क पहनाना अनिवार्य होगा। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जायेगी उसके बाद ही ट्रेन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आयेंगे। रेलवे के अनुसार कैटरिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post