वरदान हाॅस्पीटल को मै चलाउंगा ही नही बल्कि उसे दौडाउंगा - सांसद गुमानसिंह डामोर
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नगर के सबसे बडे प्रायवेट हाॅस्पीटल वरदान का अचानक बंद हो जाना एक तरह की राजनिति का हिस्सा दिखाई दे रहा है। जहां संचालनकर्ता डाॅ विक्रांत भूरिया लोगो को गुमराह कर उनकी भावनाओ के साथ खेल रहा है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि वरदान हाॅस्पीटल के संचालक डाॅ. विका्रंत भूरिया को ना ही कोई ज्ञान है ओर ना ही उन्हे प्रायवेट हाॅस्पीटल चलाने की कोई काबिलीयत है। जिस पर से वे नगर की जनता को यह बताकर कि वे उनके लिये सदैव तत्पर दिखावा कर रहे है। वही साथ झुठे आरोपो का मनघडंत बाते कर जनप्रतिनिधि ओर जिला चिकित्सालय में कार्य कर रहे चिकित्सको को बदनाम कर रहे है। श्री डामोर ने कहा कि क्या वरदान हाॅस्पीटल को जिला चिकित्सालय में कार्य कर रहे चिकित्सको के भरोसे खोला गया था। क्या लोगो की भावनाओ के साथ खेलने के लिये ऐसा कृत्य किया गया था। श्री डामोर ने कहा कि मै इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के साथ ही उन्हे ये कहता हू कि यदि उन्हे इसे क्षेत्र के गरीब आदिवासी भाई बहनो की यदि कोई सेवा करनी है तो वरदान हाॅस्पीटल को 100 रूपये स्टाॅम्प पर शासन को सौंप देवे। मै आपको भरोसा दिलाता हू कि वरदान हाॅस्पीटल को चलाउंगा ही नही बल्कि उसे दौडाउंगा।
Tags
jhabua
