विधायक सुनील उईके ने मदद के लिए हाथ बढ़ाएं, आपदा मे मददगार बने
दमुआ (रफीक आलम) - कोरोनावायरस की संक्रमण के कारण टोटल लाॅक डाउन के चलते गरीब मजदूर किसान सभी परेशान हैं ना केंद्र शासन से ना राज्य शासन से इस आपदा की घड़ी में कोई भी मदद का लाभ नहीं ले पाए, बैंक बन्द है,कई बार एटीएम से राशि नहीं निकल पा रही है,जिन दुकान से किराना उधार मिल जाया करता था ,उनको परमिशन नहीं मिल पा रही है,ऐसे समय में दुकानदारों की मंशा होती है कि हमारे ग्राहकों को विपदा की घड़ी में उनके घर पहुंच सेवा दे जिन गरीबों को राशन मिला है उनके पास ना तेल है ना दाल न किराना के लिए राशि है, ऐसी परेशानी की घड़ी में विधायक सुनील उईके ने मसीहा बनकर पूरी जुन्नारदेव विधानसभा में सबसे ज्यादा ज़रूरतमंदों को किराना एवं सब्जी की किट हजारों की संख्या में अपनी टीम से बंटवा रहे हैंऔर उन गरीब मजदूरों जरूरतमंद राशनकार्ड धारियों को जिन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है उन्हें राशन दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है,स्वाश्थ्य सुविधा पर भी ध्यान रखा जा रहा है इस आपदा के समय मा.कमलनाथ जी,सांसद नकुल नाथ और विधायक सुनील उईके अपने राजधर्म का पालन कर रहे हैं और भी समाजसेवी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं,इसमें लांयस सेवा समिति के रवि साहू भोजन के पाकेट, रोजाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं,मौलाअली फौण्डेशन की टीम भी अनाज किराना किट वितरित कर रही,मोनू साहू सहित कई समाजसेवी इस विपदा में लोगों की सेवा में लगे हुये है, पुलिस, मेडिकल स्टाफ, जलप्रदाय स्टाफ, बिजली विभाग, सफाई कर्मचारियों सहित सभी जरूरी सेवा में मुस्तेदी सेवा देने वाले साधूवाद के पात्र हैं, इनके इस जज्बे को सलाम , छिंदवाड़ा जिले के लिए जो पहचान मा.कमलनाथ जी ने बनाई है,वह सभी के लिए आदर्श है, पंच से लेकर विधायक सभी जनसेवकों को आत्मसात करना चाहिए।
Tags
chhindwada