जरूरत मन्दो की लगातार की जा रही है मदद
सरकार जो कहती हैं करों ना,तभी हारेगा करोंना अजय सुखदेवे
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - महामारी कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में अपना जाल फैला रखा है जिसको हराने के लिए प्रधाानमंत्री ने पूरे देश में लाक डाउन की घोषिणा किया ताकि यह कोरोना को हराया जा सके क्योंकि यह वायरस को खत्म केवल सोशल डिस्टेंसिग ही इसकी दवा है । उसी प्रकार भाजपा के युवा नेता व समाजसेवी अजय सुखदेवे व उनके साथियों द्वारा जब से लाड डाउन लगाया गया है तब से वार्ड नम्बर 24 में गरीब ,निर्धन ,असहायों बुजूर्गो जो अकेले जीवन बिता रही है, उनकी लगातार मदद में जुटे हुए है। जिन्हें घर-घर जाकर अपने साथियों के साथ आवश्यक सामग्री प्रदान कर रहें है ताकि वह भूखें ना सो सके। जिसको जिस प्रकार से मदद चाहिये उसी प्रकार से मदद में जुटे हुए है। गरीबो को जहाँ खाद्य सामग्री में दाल, चावल ,सब्जी और इमरजेंसी जैसे दवाई गैस उपलब्ध करवाई जा रही है।
समाजसेवी अजय सुखदेवे ने जानकारी में बताया कि हम गरीबो की मदद कर कोई उपकार नही कर रहें, मानवता का परिचय दे रहे हैं। इसलिए सामग्री देते समय कोई भी किसी प्रकार की फोटो नही खिंचे रहें है। सोशल डिस्टेंसिग की जानकारी का कड़ाई से पालने करने की सलाह भी दी जा रही है। 14 अप्रैल तक सरकार की दिशा निर्देश पालन करते हुए लाकडॉउन में बेरोजगार परिवारों के लिए घर-घर पहुंच सेवा प्रदान कर रहें है। वहीं उन्हें शोसल डिस्टेंस बनाये रखने की सलाह देकर अनाज,सब्जी, तेल, आटा, वितरित कर रहे हैं और कहा कि आगे 14 अप्रैल तक हम मदद करते रहेगें। जिसमें सुशील डोंगरे,सानु राउत ,अजय चौहान आदि समाज सेवक निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहें है।
श्री अजय ने कहा कि इस समय में बेरोजगार परिवार व जरूरतमंदों की मदद् ही सबसे बड़ा कार्य है इसलियें आप के आस-पास कोई मजदूर परिवार लौट आया है और उनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उन्हें भूखे सोने न दें। आज सबसे बड़ी मुसीबत का सामना शासन-प्रशासन, नर्स, डॉक्टर, पुलिस व समाजसेवी कोरोना से लडऩे के लिए 24 घंटे महेनत कर रहें है जिससे की हम और आप सुरक्षित रह सके। वहीं जो मजदूर लौट आये है उनकी हालात तो आप स्वयं में जान सकते हो इन्हें मदद् की जरूरत है। साथ ही जो भी शासन के निर्देश दिये गये है आप भी शासन का सहयोग प्रदान करें।
Tags
dhar-nimad