विधायक साहब की मांग पर कलेक्टर साहब ने किए आदेश जारी बिना खाद्यान्न पर्ची वाले कि भी मिलेगा अनाज
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - विकासखंड के ग्राम पंचायत जामनिया में माननीय लोकप्रिय विधायक वीरसिंह जी भूरिया द्वारा राशन की दुकान पर आम लोगो को अनाज वितरण में कोई परेशानी तो नही आ रही इसकी जानकारी ली साथ ही अनाज वितरण भी किया साथ ही कियोस्क सेंटर ओर पर जानकारी ली सभी हितग्राहियों के खाते में आने वाली राशि बराबर मिल रही या नही
*कलेक्टर को लिखे पत्र को किया अमल कलेक्टर महोदय ने*
कल विधायक महोदय द्वारा एक पत्र लिखकर कलेक्टर झाबुआ को अवगत करवाया था कि बीना खाद्यान्न पर्ची वाले गरीब व्यक्तियों को भी अनाज दिया जाए आज हुई बैठक में विधायक जी के महत्वपूर्ण माँग को कलेक्टर साहब ने अमल करते हुए बिना खाद्यान पर्ची वाले लोगो को भी अनाज प्रदान करने का आदेश दिया ।
Tags
jhabua
