रमजान माह की हुई शुरुआत, समाज के लोग रोजा रख घर मे ही कर रहे इबादत | Ramzan maha ki hui shuruat samaj ke log roza rakh ghar main hi kr rhe ibadat

रमजान माह की हुई शुरुआत, समाज के लोग रोजा रख घर मे ही कर रहे इबादत

रमजान माह की हुई शुरुआत, समाज के लोग रोजा रख घर मे ही कर रहे इबादत

रानापुर (ललित बंधवार) - शुक्रवार को चांद दिखने के साथ ही मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान महीने की शुरुआत हो गई । इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर चांद का दीदार किया । चांद दिखने की तस्दीक होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी । चांद दिखने के बाद मुस्लिम समाज सदर मोहम्मद अली सैयद ने जामा मस्जिद के माइक से लोगों को रमजान माह की मुबारकबाद देते हुए और लोगों से लाक डाउन का पालन करने तथा घरों में ही रहकर खुदा की इबादत करने की अपील की है । समाज का पहला रोजा शनिवार को हुआ । समाजजनो ने सुबह फजर (सूर्योदय) से पहले उठकर सेहरी की दिनभर घर पर ही इबादत करने के बाद मगरीब की आजान (सुर्यअस्त) होने पर रोजा खोला ।एक महिने के रोजो के बाद चांद दिखने के बाद ईद मनाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post