सदैव आपस में स्नेह से मिल जुल कर रहो : मंगला दीदी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अंतर्मुखी व्यक्ति कभी किसी से रूठते नहीं और ना ही लड़ते झगड़ते हैं। सदैव आपस में स्नेह से रहते हैं वह सबको स्नेह देते और लेते हैं। जिससे उनको सबका स्नेह और सहयोग मिलने से उन्हें हर कार्य में सफलता मिलती रहती है। इन ईश्वरीय महावाक्यों का ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ब्रम्हाकुमारी मंगला दीदी ने प्रतिपादन करते हुए कहां की अंतर्मुखी और स्नेहयुक्त रहने से हमारा स्वभाव रॉयल और शानदार बन जाता है। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में भगवान की याद में रहकर कार्य करने से स्वयं का और विश्व का कल्याण होता है। आज की परिस्थितियों में व्यर्थ के संकल्पों को फुलस्टॉप लगाने का हर एक को पुरुषार्थ करना चाहिए।
Tags
burhanpur
