विधायक पटेल ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित | Vidhayak patel ne dr bhimrao ambedkar jayanti pr shraddha suman kiye arpit

विधायक पटेल ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

विधायक पटेल ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - संविधान निर्माता डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर अंबेडकर नगर स्थित डाॅ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सोशल डिंस्टेंस का पालन करते हुए विधायक मुकेश पटेल द्वारा माल्यापर्ण किया गया।विधायक पटेल ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर द्वारा  बनाए गए संविधान का उल्लेख करते हुये कहा कि संविधान निर्माता डाॅ.साहब ने देश को अपने लिखे संविधान द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था देकर देश के नागरिकों को समान अवसर एवं समान अधिकार प्रदान किए। देश उनके द्वारा लिखे गये संविधान के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ देश उन्नति पर अग्रसर है। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण देश सहित जिले में लाक डाउन है। कोरोना महामारी से बचाव का उपाय अपने घरों में रहकर संक्रमण को फैलने रोकना है। उन्होने कहा कि केंद्र द्वारा लाक डाऊन आगामी 3 मई तक बढा दिया गया है। शासन प्रशासन के  निर्देशानुसार हर नागरिक को लाक डाउन का पालन कर प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेंद्र टवली मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post