विधायक डॉ पण्डागरे ने ली प्रवासी मजदूरों की सुध
आमला (रोहित दुबे) - कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन में जिले के मजदूर दूसरे जिलों और प्रदेशो में फंसे है।प्रवासी श्रमिकों को बाहर से जिले में लाए जाने के संबंध में विधायक डाॅ योगेश पण्डाग्रे ने कलेक्टर श्री राकेश सिंह से चर्चा की। विधायक द्वारा इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि जिले के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से जिले में लाए जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी। श्रमिकों को स्पेशल बस भेजकर लाने की व्यवस्था की जाएगी।
डाॅ.पण्डाग्रे द्वारा आगामी विवाह के सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह समारोह आयोजन की अनुमति दिये जाने की मांग की। कलेक्टर द्वारा इस संबन्ध में तत्काल निर्देश जारी किये जाने का आश्वासन दिया गया। कलेक्टर द्वारा विधायक को यह भी बताया गया कि जिले में गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले पात्रता कूपन धारी तथा पात्रता कूपन विहीन परिवारों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। वहीं निर्माण क्षेत्र में संलग्न कर्मकार कल्याण मण्डल कार्डधारी परिवारों के खातों में 1000 रूपये की राशि डाली जा चुकी है। विधायक डाॅ. पण्डाग्रे द्वारा जनता से अपील की गई कि क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों के अन्य क्षेत्रों में फंसे होने की जानकारी विधायक कार्यालय अथवा संबंधित तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को देवें ताकि बाहर फंसे हुए मजदूरों को जिले में लाए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही की जा सके। ने ली प्रवासी मजदूरों की सुध।*
कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन में जिले के मजदूर दूसरे जिलों और प्रदेशो में फंसे है।प्रवासी श्रमिकों को बाहर से जिले में लाए जाने के संबंध में विधायक डाॅ योगेश पण्डाग्रे ने कलेक्टर श्री राकेश सिंह से चर्चा की। विधायक द्वारा इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि जिले के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से जिले में लाए जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाएगी। श्रमिकों को स्पेशल बस भेजकर लाने की व्यवस्था की जाएगी।
डाॅ.पण्डाग्रे द्वारा आगामी विवाह के सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह समारोह आयोजन की अनुमति दिये जाने की मांग की। कलेक्टर द्वारा इस संबन्ध में तत्काल निर्देश जारी किये जाने का आश्वासन दिया गया। कलेक्टर द्वारा विधायक को यह भी बताया गया कि जिले में गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले पात्रता कूपन धारी तथा पात्रता कूपन विहीन परिवारों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। वहीं निर्माण क्षेत्र में संलग्न कर्मकार कल्याण मण्डल कार्डधारी परिवारों के खातों में 1000 रूपये की राशि डाली जा चुकी है। विधायक डाॅ. पण्डाग्रे द्वारा जनता से अपील की गई कि क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों के अन्य क्षेत्रों में फंसे होने की जानकारी विधायक कार्यालय अथवा संबंधित तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को देवें ताकि बाहर फंसे हुए मजदूरों को जिले में लाए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही की जा सके।
Tags
dhar-nimad
