गन्ना किसानों की राशि का तत्काल भुगतान करें शक्कर मिल संचालक - मनोज मालवे
आमला (रोहित दुबे) - ब्लॉक में संचालित आमला एग्रो जमदेही कला एवं ताप्ती एग्रो खजरी शक्कर मिलो के संचालकों द्वारा क्षेत्र के हजारों किसानों से गन्ने की खरीदी कर हजारों टन शक्कर का उत्पादन किया गया परंतु गन्ना खरीदने को 3 - 4 महीने हो गए आज तक हजारों किसानों का गन्ने की राशि का भुगतान मिल मालिकों द्वारा नहीं किया गया क्षेत्र के किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनोज मालवे एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख द्वारा बैतूल कलेक्टर के नाम तहसीलदार आमला को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से मनोज मालवे ने कहा कि करोना की महामारी मे संपूर्ण लॉक डाउन के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है किसानों द्वारा क्षेत्र में गन्ने का उत्पादन कर शक्कर मिलो को बेचा गया परंतु आज तक किसानों की राशि का भुगतान मिल मालिकों द्वारा नहीं किया गया अतः कलेक्टर महोदय से हम मांग करते हैं की किसानों की आर्थिक हालत को देखते हुए तत्काल मिल मालिकों से राशि का भुगतान करवाने की कृपा करें इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख किसान कांग्रेस अध्यक्ष रविकांत ऊघडे रतेड़ा मंडलम अध्यक्ष पवन यादव जंबाड़ा मंडलम अध्यक्ष अजय साहू सेक्टर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad

