विभाग द्वारा शिकायत के आधार जांच कर पंचनामा बनाया | Vibhag dvara shikayat ke adhar janch kr panchnama banaya

विभाग द्वारा शिकायत के आधार जांच कर पंचनामा बनाया

विभाग द्वारा शिकायत के आधार जांच कर पंचनामा बनाया

बरमण्डल (नीरज मारू) - विभाग द्वारा शिकायत के आधार पर जोलाना में संचालित  श्री गणेश मेडिकल की जांच की गई जिसमें मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शीला मुझालदा नायाब तहसीलदार प्रकाश परिहार सरदारपुर थाना प्रभारी संतोष भारती एस आई पाटीदार संजय सिंगार सोहन पाटीदार आकाश सीताराम ठाकुर एवं अन्य सदस्यों द्वारा दल बनाकर सामूहिक रूप से शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मेडिकल की जांच की गई जिसमें कई प्रकार की दवाइयां एक्सपायरी पाई गई एवं मेडिकल स्टोर में अन्य प्रतिबंधात्मक सामग्री भी पाई गई जिसे दुकान में बेचा जा रहा था मेडिकल संचालन करता अनुपम सोनी पिता अशोक सोनी निवासी जोलाना से मेडिकल संबंधी कागज मांगे गए संबंधित के द्वारा मेडिकल के लिए कागज उपलब्ध नहीं करवाए गए एवं अन्य कागज जो कि मेडिकल संचालन के लिए मान्य नहीं है बताए गए जांच दल द्वारा दुकान में रखी सभी एक्सपायरी की दवाइयां एवं प्रतिबंधात्मक सामग्री जब्त कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में लाई गई जहां पर मेडिकल संचालन कर्ता के समक्ष लिस्ट बनाई गई जिसने अधिक संख्या में दवाई एक्सपायर पाई गई विभाग द्वारा नियमानुसार पंचनामा बनाकर एवं संबंधित के बयान लेकर आगामी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया गया है वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जो भी आदेश एवं सुझाव दिया जाएगा जिसके उपरांत मेडिकल संचालन कर्ता के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

विभाग द्वारा शिकायत के आधार जांच कर पंचनामा बनाया


Post a Comment

Previous Post Next Post