बदनावर एसडीएम द्वारा पत्रकार से किये अभद्र व्यवहार की पत्रकार संघ ने की निंदा | Badnawar sdm dvara patrakar se kiye abhadr vyavahar ki patrakar sangh

बदनावर एसडीएम द्वारा पत्रकार से किये अभद्र व्यवहार की पत्रकार संघ ने की निंदा

बदनावर एसडीएम द्वारा पत्रकार से किये अभद्र व्यवहार की पत्रकार संघ ने की निंदा

बरमण्डल (नीरज मारू) - बदनावर के पत्रकार नितेश शर्मा और विश्वास सिंह पँवार के साथ कवरेज पर जाने के दौरान एसडीएम बदनावर नेहा साहू द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर लट्ठ बरसाने के आदेश पुलिसकर्मी को दिए गए। एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुलिसकर्मियों , स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मीडियाकर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे है । ऐसी स्थिति में एक जिम्मेदार अधिकारी का इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार निंदनीय है । नगर पत्रकार संघ बरमण्डल द्वारा उक्त घटना को लेकर गहरा रोष है । सभी पत्रकारो ने एक स्वर में घटना की कड़ी निंदा करते हुए एसडीएम बदनावर नेहा साहू खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है । कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल शोकाज जारी किया जो अच्छा निर्णय है किंतु भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो नगर पत्रकार संघ यह मांग जिला प्रशासन से करता है  । नगर पत्रकार संघ संरक्षक मो. मुस्लिम शेख , रामचंद्र गोस्वामी , गोपाल घोड़ला , अध्यक्ष तेजकुमार मारू , आरिफ शेख , गोपाल रावड़िया , श्याम घोड़ला , मनोज बुंदेला , अमृत गोयल , नीरज मारू , मनीष पँवार ने निंदा प्रस्ताव पारित कर घटना की निंदा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post