उज्जवला लाभार्थियों को तीन महीने के लिए मुफ्त सिलेंडर की सुविधा | Ujjwala labhartiyo ko teen mahine ke liye muft selender

उज्जवला लाभार्थियों को तीन महीने के लिए मुफ्त सिलेंडर की सुविधा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीने यानी 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक कुल तीन मुफ्त रिफिल देने की घोषणा की है। उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी सचिन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नई योजना के तहत प्रत्येक उज्ज्वला ग्राहक अप्रैल से लेकर जून तक प्रति-माह एक सिलेंडर का हकदार है एवं उज्ज्वला ग्राहक अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है।

प्रक्रिया के तहत उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक किए गए बैंक खाते में, मुफ्त एल.पी.जी. सिलेंडर खरीदने के लिए एक रिफिल लागत की पूरी राशि 5 अप्रैल 2020 तक अग्रिम तौर पर हस्तांतरित की जाएगी, इस राशि का उपयोग उपभोक्ता गैस एजेंसी से सिलेंडर की रीफिल लेने में करेगा। रिफिल की बुकिंग हेतु उपभोक्ता का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर्ड होना चाहिए। ग्राहक को रीफिल प्राप्ति के बाद उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त मैसेज को एजेंसी को प्रदान करना रहेगा, इस मैसेज को गैस एजेंसी के सिस्टम में दर्ज करने पर अगली रीफिल की राशि उपभोक्ता के खाते में आएगी। 

सरकार के पास है पर्याप्त पेट्रोलियम प्रोडक्ट 

उन्होंने बताया कि एल.पी.जी.वितरक राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। सभी गैस एजेंसियों के पास लॉकडाउन अवधि के लिए पर्याप्त स्टॉक है और इसमें कोई कमी नहीं है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है, कि वे घबराएं नहीं एवं लॉकडाउन की अवधि में भी हमेशा की तरह गैस की सप्लाई उपभोक्ताओं के घर पर ही दी जाएगी। 

इनमे से किसी भी माध्यम से बुक कर सकते है एल.पी.जी. सिलेंडर 

ग्राहक अपने घर से ही एल.पी.जी. रीफिल सिलेंडर की डिलीवरी के लिए एस.एम.एस./आईवीआरएस, व्हाट्सएप (एच.पी. गैस 92222-01122, इंडेन गैस 75888 88824) या मिस्ड कॉल (भारत गैस 77109-55555) ऑनलाइन उमंग ऐप और पेटीएम, फोनपे, अमेजन, भारत गैस ऐप (बीपीसी के लिए) के माध्यम से अपने स्वयं के घरों से एल.पी.जी. रिफिल के लिए बुकिंग कर सकते हैं। (कोविड-19) कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कैश के अनावश्यक हैंडलिंग से बचने के लिए ग्राहकों को जहाँ भी संभव हो डिजीटल भुगतान करने का प्रयास करें। एल.पी.जी.लीकेज की स्थिति में आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1906 भी पूरी तरह से चालू है। 

जमीनीस्तर पर कार्य कर रहे, एजेंसी स्टाफ को किसी भी अप्रिय स्थिति से सामना करने हेतु तेल कम्पनियों ने कराया 5 लाख का बीमा-शोरूम स्टाफ, गोडाउन-कीपर्स, मैकेनिक्स और डिलीवरी बॉय सभी एल.पी.जी. कर्मचारी देश भर के सभी एल.पी.जी. ग्राहकों को निर्बाध रूप से एल.पी.जी. सिलेंडर की आपूर्ति बनाए रखने के लिए इस संकट की अवधि में अपनी जान जोखिम में डाल कर नागरिकों को ईंधन की डिलीवरी सुनिश्चित कर रहे हैं। अतः एक सद्भावना के संकेत के रूप में, उपर्युक्त किसी भी कार्मिक की कोरोना वायरस से मृत्यु के मामले में कार्मिक के जीवन साथी या परिजनों को 5,00,000/- की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post