थांदला शराब की दुकान पर चोरी - काउंटर का माल ले भागे चोर
थांदला (कादर शेख) - शराब शबाब और कबाब ही क्राइम करती है करवाती भी है। यही कारण है कि बेवड़ेबाज बेख़ौफ़ होकर किसी भी वारदात को अंजाम देने से नही चूकते। इन नशेबाजों को जब नशे की तलब लगती है तो फिर यह हर खतरों से भी खेल जाते है। कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉक डाउन है, जिसकी वजह से किराना, दवाई,सब्जी आदि रोजमर्रा की वस्तु भी बमुश्किल मिल रही है वही अन्य वस्तुओं के व्यवसाय पर व इस प्रतिनिधि के समाचार के बाद शासन के निर्देश पर प्रशासन ने सभी प्रकार की शराब के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए ठेके वाली दुकानों को सील कर दिया है। इससे शराबी लोगो की फजीहत हो गई है। कुछ चोरों ने मौके का फायदा उठाकर शराब के ठेके की बाहर की चद्दर काट कर काउंटर पर रखे माल पर हाथ साफ करते हुए पुलिस को चुनोति देते हुए सबूत के तौर पर एमआई का मोबाइल वही छोड़ दिया है। शराब दुकान मैनेजर के अनुसार चोर केवल काउंटर पर पड़े लगभग 30 हजार की विभिन्न प्रकार की विदेशी शराब ले गए है। किसी भी प्रकार की कोई पेटी या अन्य शराब नही गई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Tags
jhabua