हर्रई बाईपास के पास मृत अवस्था में मिला युवक का शव | Harrai baypass ke pass mrat avastha main mila yuvak ka shav

हर्रई बाईपास के पास मृत अवस्था में मिला युवक का शव

हर्रई बाईपास के पास मृत अवस्था में मिला युवक का शव

अमरवाडा (अमर गिर) - हर्रई सोनपुर वाईपास एन एच 547 पर शिशुपाल पिता शिवप्रसाद डेहरिया उम्र 38 वर्ष निवासी (सिंगोडी) तेंदूखेड़ा का आज शव प्राप्त हुआ। हर्रई पुलिस थाना प्रभारी श्री केके त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि (सिगोडी) तेंदूखेड़ा निवासी शिशुपाल पिता शिवप्रसाद डेहरिया हर्रई सोनपुर बाईपास के पास प्रातः 7:00 बजे ग्राम शिशुपाल डेहरिया अपने भाई के घर से पैदल निकला था। जो कि लाक डाउन के चलते  बाईपास होते हुए अपने घर (सिंगोडी (तेंदूखेड़ा ) जा रहा था। लगभग 11:00 बजे बाईपास पर बैठा हुआ लोगों के द्वारा देखा गया था आसपास के लोगों के द्वारा लगभग 3:00 बजे हर्रई पुलिस को सूचना दी गई कि उक्त व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है घटनास्थल पर पुलिस ने मौका वारदात पर ही उक्त व्यक्ति को मृत पाया गया। हर्रई बीएमओ पीयूष शर्मा द्वारा उक्त व्यक्ति की मौत की वजह के विषय में पुष्टि करते हुए बताया गया कि उक्त व्यक्ति को हार्ट अटैक आया था जिस वजह से उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post