नगर परिषद में कोरोना से नगर को सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक बैठक सम्पन्न | Nagar parishad main Corona sw nagar ko surakshit rakhne ke liye

नगर परिषद में कोरोना से नगर को सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक बैठक सम्पन्न

दो दिन में नगर के हर व्यक्ति की लेंगे जानकारी

नगर परिषद में कोरोना से नगर को सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक बैठक सम्पन्न

थांदला (कादर शेख) - नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर की अध्यक्षता में मेडिकल ऑफिसर मनीष दुबे, एसडीओपी पुलिस एम एस गवली, सांसद प्रतिनिधि विश्वास सोनी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल की उपस्थिति में कोरोना वायरस से थांदला को सुरक्षित रखने के लिये  एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। शोसल डिस्टेंश का पालन करते हुए डॉक्टर मनीष दुबे ने कई आवश्यक सुझाव दिए। एसडीओपी ने नगर की पुलिस व्यवस्थाओं के साथ अन्य जानकारी भी साझा की। इस संदर्भ में नगर परिषद की कार्यसमिति ने सादगी के साथ अपने सुझाव भी दिए वही नगर के आसपास में कोरोना वायरस के सन्दर्भ में संदिग्ध व उनके संक्रमण से बचाव के लिये कदम उठाने पर सहमति बनी। सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड में नगर परिषद कर्मचारी के साथ मिलकर नगर के हर घरों की जानकारी लेंगे जिसमे विगत 15 दिवस में उनके बाहर जाने की जानकारी व उनके यहाँ बाहर से यदि कोई आया या ठहरा हुआ है उनकी भी जानाकरी अनिवार्य रूप से देंगे। आने वाला समय भी सावधानी रखना है इसके लिये बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वे बाहर जाए या उनके यहाँ कोई बाहर से आये उसकी जानकारी वे अपने वार्ड पार्षद अथवा नगर परिषद में दे। 


कालाबाजारी रोकने के लिये लिया अहम फैसला

नगर परिषद बैठक में नगर में अवसरवादियों के द्वारा अमानवीय कालाबाजारी रोकने के लिये अहम निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत जो किराना व्यापारी अपने हर सामान की भाव सूची लगाएगा वही उस भाव सूची को सार्वजनिक भी करेगा तथा सब्जी व्यापारी भी अपनी ठेलागाड़ी व दुकानों पर भावसूची आवश्यक रूप से लगाएगा उसे ही अपनी वस्तु बेचने का अधिकार रहेगा वही कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जायेगी इसके लिये कोई भी व्यक्ति थांदला एसडीओपी को कालाबाजारी  के लिये आवेदन करें पूरी गोपनीयता के आधार पर प्रशासन कार्यवाही करेगा । बैठक में नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, वार्ड पार्षद गजेंद्र चौहान, समर्थ उपाध्याय, रोहित वैरागी, आनन्द चौहान, विकास रावत, कमालुद्दीन, अलीहुसैन पटवारी, राजेश जैन, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, सुरवाइजर यशदीप अरोड़ा, नीलेश नागर, गौरव चौहान आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post