तहसीलदार ने किया समाज के वरिष्ठओ स्वास्थ्य विभाग सदस्यो व पत्रकारो के साथ मंथन
रानापुर (ललित बंधवार) - पुलिस थाने पर शुक्रवार को तहसीलदार रविन्द्र सिह चौहान ने नगर के समाज के वरिष्ठओ स्वास्थ्य विभाग के सदस्यो तथा पत्रकारो के साथ बेठक की । बेठक के पुर्व सभी के हाथ सेनिटाइजर से धुलवाए गये । तहसीलदार चौहान ने बताया के कलेक्टर महोदय द्वारा 1 अप्रेल से 3 तक जिले मे संपूर्ण लाकडाउन किया गया था, जिसे बडाकर 10 अप्रेल तक कर दिया गया है । इस दौरान नगर मे पेट्रोल सिर्फ एमरजेंसी सेवाओ के लिए उपलब्ध रहेगा,आम लोगो के लिए पेट्रोल पुर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा । श्री चौहान ने बातया की जल्द ही सब्जी विक्रताओ को भी पास उपलब्ध कराए जाएगे जिसके बाद सब्जी विक्रता भी किराना विक्रताओ की तरह होम डिलेवरी कर सकेगे । बेठक मे सर्वसमाज के वरिष्ठ, स्वास्थ्य विभाग के सदस्य, तथा पत्रकार शामिल हुए ।
Tags
jhabua