गायत्री परिवार द्वारा 4 लाख की सहायता राशि आपदा प्रबन्धन में देने का संकल्प | Gayatri parivar dvara 4 lakh ki sahayat rashi apda prabandhan

गायत्री परिवार द्वारा 4 लाख की सहायता राशि आपदा प्रबन्धन में देने का संकल्प


बड़वानी (शकील मंसूरी) - उपजोन कार्यालय गायत्री परिवार के बड़वानी खरगोन खंडवा बुरहानपुर चार जिलों के शक्तिपीठ द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार आपदा प्रबन्धन कोरोना पीड़ित मानव सेवा के लिए चार लाख रुपए संग्रहित कर भेजेंगे उपजोंन प्रभारी के.सी.शर्मा प्रांतीय प्रतिनिधि महेंद्र भावसार ने बताया कि विश्वव्यापी संकट कोरोना महामारी की विकट घड़ी में शांतिकुंज का आपदा प्रबन्धन विभाग पूरे देश में  सक्रियता से अपनी भूमिका निभाकर कोराना वायरस संक्रमण संकट की घड़ी में  लाक डाउन के वक़्त मिशन के चेतना केंद्र ,शक्ति पीठ के परिजन पीड़ित मानव की सेवार्थ कार्य करने में जुटे है, हजारों भोजन के पैकेट प्रतिदिन कोरॉना से लडने वाले योद्धाओं और बेबस गरीबों तक  पुलिस विभाग की सहायता से बट रहे है शांतिकुंज से 1करोड़ रुपए की सहायता राशि भी राष्ट्रीय आपदा के लिए सरकार को प्रदान कि है  परिजनों द्वारा 90 हजार की राशि शांतिकुंज आपदा राहत कोष में भिजवा चुके है और राशि अतिशीघ्र शांतिकुंज भेजी जा रही है।

के.सी.शर्मा.महेंद्र भावसार ने परिजनों से अपील की है इस संकट की घड़ी में अतिशीघ्र अपनी सहयोग राशि शांतिकुंज आपदा प्रबन्धन खाते में अपने अपने स्थानों से नेट बैंकिंग से भेजने का कष्ट करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post