श्री रामनवमी पर्व पर भी छाया कोरोना का साया | Shri ramnavmi parv pr bhi chaya corona ka saya

श्री रामनवमी पर्व पर भी छाया कोरोना का साया

251 वर्षों के बाद मना बिना श्रद्धालुओं के श्री राम जन्मोत्सव

श्री रामनवमी पर्व पर भी छाया कोरोना का साया

झकनावदा (राकेश लछेटा) - नीम चौक में स्थित श्री राम मंदिर पर प्रतिवर्ष श्री रामनवमी का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते श्री रामनवमी पर्व पर भी छाया कोरोना  वायरस का साया, वही राम मंदिर के पुजारी पंडित देवेंद्र दास बैरागी ने उतारी दोपहर 12:00 बजे  जारी देवेंद्र बेरागी द्वारा शंखनाद  कर,  इलेक्ट्रॉनिक  ढोल घंटी  की मशीन के साथ श्री राम जी की महा आरती, एवं साथ ही विराम  भगवान को  प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी  का वितरण किया गया, तो वहीं समस्त श्री राम  भक्त प्रेमियों ने रामनवमी पर्व को अपने अपने घर में श्री राम जी  भगवान की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर मनाया, आपको बता दें कि इस मंदिर की मुख्य विशेषता है कि यहां मुछ वाले राम जी विराजमान हैं  वह यह कि मुछ वाले राम जी की एक प्रतिमा अयोध्या में विराजमान है।

श्री रामनवमी पर्व पर भी छाया कोरोना का साया

Post a Comment

Previous Post Next Post