सामाजिक संगठनों सहित सेवा करने के लिए बढ़े हाथ | Samajik sangathani sahit seva karne ke liye bade hath

सामाजिक संगठनों सहित सेवा करने के लिए बढ़े हाथ

सामाजिक संगठनों सहित सेवा करने के लिए बढ़े हाथ

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - एक तरफ  कोरोनावायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। तो वहीं दिहाड़ी मजदूरों और गरीब-वंचित समाज के लिए इस समय काफी समस्याएं खड़ी हो गई हैं।  कई समाजसेवी  व्यक्ति एवं संगठन इस संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आये हैं और दान कर रहे हैं।एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें जुटी है । आम आदमी भी अपनी तरफ से इस मुश्किल घड़ी में सरकार का साथ दे रहा है, इसी में सर्व ब्राह्मण समाज ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अध्यक्ष  श्री रमेश मिश्रा के द्वारा जरूरतमंद परिवार के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

सामाजिक संगठनों सहित सेवा करने के लिए बढ़े हाथ

इसी प्रकार भाजपा कार्यालय से संस्था आराधना द्वारा भोजन सामग्री के पैकेट , कांग्रेस कार्यालय से भी भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। सामाज सेवा के लिए कई हाथ अपने स्तर से भोजन सामग्री व भोजन पैकेट बनवा कर बटवाने का काम कर रहे हैं। बिना प्रचार प्रसार के समाज सेवा का कार्य जारी है।

सामाजिक संगठनों सहित सेवा करने के लिए बढ़े हाथ

Post a Comment

Previous Post Next Post