शराब तस्कर घर से बेच रहे और पिला रहे शराब | Sharab taskar ghar se bech rhe or pila rhe sharab

शराब तस्कर घर से बेच रहे और पिला रहे शराब

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले की पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ धारा 188 आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया नगर पुलिस ने गनियारी कला में प्रदीप पटेल के घर दबिश दी वहां भूसे वाले कमरे से 20 पाव देसी शराब और ₹780 बरामद हुए 

वहीं घमापुर पुलिस ने कांच घर में बिना नंबर की बाइक सवार हनुमान ताल निवासी दो युवकों को शराब के साथ पकड़ा 

वहीं बरगी पुलिस ने पिपरिया खुर्द प्राथमिक स्कूल के पास से मनोज कुलस्ते को 5 लीटर शराब के साथ पकड़ा सभी के खिलाफ मामला पुलिस ने दर्ज किया

Post a Comment

Previous Post Next Post