शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवारों को नहीं मिल रहा राशन
प्रशासन तुरंत हर परिवार को राशन करवाएं उपलब्ध - विधायक पटेल
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवारों को राशन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में ग्रामीण और नागरिक लगातार सूचना देकर राशन उपलब्ध करवाने की गुहार लगा रहे है। ऐसे में प्रशासन द्वारा तुरंत हर परिवार को राशन उपलब्ध करवाने के लिए समुचित व्यवस्था करना चाहिए। इस संबंध में मेरे द्वारा कलेक्टर को कई बार पत्र लिखकर अवगत भी करवाया गया है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
विधायक पटेल ने गुरुवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को एक बार फिर लिखकर अवगत करवाया कि मैने पूर्व में पत्रों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न परिवारों को राशन की पर्ची नहीं नहीं होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। ये जानकारी देकर सूची भी भेजी थी। लेकिन जनता की समस्या के संबंध में अभी तक क्या कार्रवाई की गई मुझे अवगत नहीं कराया गया। मेरे द्वारा भेजी गई सूची में उल्लेखित कुछ परिवारों द्वारा मुझे बताया गया कि अभी तक भी हमे राशन नहीं मिला है। यहां तक की परिवार के सदस्यों की गणना अनुसार उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा राशन नही दिया जा रहा है। ऐसी विकट परिस्थिति में यदि गरीब परिवारों को उसकी आवश्यक सुविधा नहीं मिले तो ये चिंता का विषय है।
विधायक पटेल ने कहा कि कई बीपीएल परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। साथ ही कई एपीएल परिवार भी राशन के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवारों को भुखे रहकर दिन गुजारना पड रहे है। संकट की इस घडी में प्रशासन और राशन दुकानदारों को हर परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाना चाहिए। उन्होने राशन वितरण व्यवस्था में पुख्ता सुधार करने की मांग करते हुए कहा कि हर विपत्तिग्रस्त परिवार चाहे व एपीएल हो या बीपीएल उन्हें समय पर राशन उपलब्ध करवाया जाएं।
Tags
jhabua