शहर के धर्मगुरुओं का लोगों से आव्हान महान देशभक्त होने का परिचय दें | Shahar ke dharmguruo ka logo se ahwan mahan deshabhakt

शहर के धर्मगुरुओं का लोगों से आव्हान महान देशभक्त होने का परिचय दें 

शहर के धर्मगुरुओं का लोगों से आव्हान महान देशभक्त होने का परिचय दें

जबलपुर (संतोष जैन) - संकट के समय सभी को देशभक्त होने का परिचय देना है कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रशासन और स्वास्थ्य अमले ने काफी हद तक काबू पा लिया है अब शहर के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह भी अपना कर्तव्य निभाएं उसके लिए उन्हें केवल घर में रहना है सोशल  डिस्टेंस का पालन करना है यह कहना है शहर के धर्मगुरुओं और समाज के प्रमुखों का  कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे संभाग आयुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इसी तरह आगे भी सहयोग मिला दो जबलपुर को रोना से मुक्त हो जाएगा उन्होंने 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर आंगन छत में रोशनी करने के लिए आह्वान किया बैठक में कलेक्टर भरत यादव पुलिस अधीक्षक अमित सिंह डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास स्वामी भजन दास विष्णु धाम प्रधान साहब गुरुद्वारा  सरदार प्रताप सिंह गुरुदेव सिंह जैन पंचायत के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन सनत कुमार जैन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post