धामनोद पुलिस पर लगाए परिजनों ने आरोप, पीट पीट कर मार डाला | Dhamnod police pr lagaye parijano ne arop

धामनोद पुलिस पर लगाए परिजनों ने आरोप, पीट पीट कर मार डाला

पुलिस अधीक्षक पहुंचे धामनोद मामला जांच में, इधर विधायक मेड़ा ने कहा तत्काल लाइन अटैच करो

धामनोद पुलिस पर लगाए परिजनों ने आरोप, पीट पीट कर मार डाला

धामनोद (मुकेश सोडानी) - शनिवार सुबह सात बजे  गुजरी में एक दर्द भरी घटना हो गई । यहाँ एक आदमी ने दम तोड़ दिया । प्राप्त जानकारी अनुसार महेश्वर तहसील के ग्राम होलिमाल (गोठानिया) निवासी टीबु (65) पिता बुदीया अपने जमाई संजय के साथ गुजरी राशन खरीदने आया था । तभी वहां पर प्रशासनिक अमला लॉकडाउन नियम का पालन कराने जा पहुंचा । लॉकडाउन के चलते जिम्मेदार अधिकारियों ने नगरो के लिए तो घर पहुंच सुविधाओं के नियम कायदे बना दिए है । परंतु ग्रामीण क्षेत्रों के हालातों को देखने की सुध नहीं ली जा रही है । आरोप है कि पुलिस की तीन से चार गाड़ीया आई वही पुलिस की मारपीट व भागदौड़ के दौरान टीबु की मौत हो गई । इधर पुलिस के आला अधिकारीयो ने आरोपो को एक सिरे से नकार दिया हैं ।

धामनोद पुलिस पर लगाए परिजनों ने आरोप, पीट पीट कर मार डाला

मृतक टीबु को पुलिस ही धामनोद अस्पताल ले गई । इधर प्रशासनिक अधिकारी टीबु को हटेक आना बता रहे हैं । अब सोचने वाली बात यह है कि बिना पीएम बिना जांच के जिम्मेदार टीबु की मौत हटेक से हुई है यह कैसे बता सकते है ।

मेड़ा बोले मेरे भाई को पुलिस ने मारा है एसडीपीओ टीआई को करे सस्पेंड 

बता दें कि टीबु की मौत की खबर लगते ही मांडव पुलिस, धर्मपुरी पुलिस सहित महेश्वर थाना प्रभारी हाकम पवार मंडलेश्वर एसडीओपी मानसिंह ठाकुर पीएम रूम पहुंच गए । परंतु यहाँ से धामनोद एसडीओपी एनके कन्सोठिया व टीआई राजकुमार यादव नदारद दिखे । इसी दौरान विधायक मेड़ा पीएम रूम पहुंचे वहीं पुलिस पर जमकर बरसे मेड़ा ने कहा कि मेरे भाई के शरीर पर डंडों से पड़े चोट के निशान हैं ओर इन्ही पुलिस वालो ने मारा है । मेरे भाई की मौत के जिम्मेदार धामनोद एसडीओपी ओर टीआई है । इधर मेड़ा के साथ आए महेश्वर जिला पंचायत सदस्य नानूराम भूरिया ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आदिवासी लॉकडाउन के चलते भूखे रहने को मजबूर है । किराना दुकानों पर राशन खत्म हो गया है । ओर एक तरफ पुलिस इन्हें मौत के घाट उतार रही है । मृतक का पैनल टीम के द्वारा पीएम कराया जाए । वही जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए मेड़ा ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो मामला विधानसभा में उठेगा साथ-साथ यह भी आरोप लगाया कि यदि मृत्यु अन्य किसी कारण से हुई तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान क्यों है

धामनोद पुलिस पर लगाए परिजनों ने आरोप, पीट पीट कर मार डाला

परिजन बोले पुलिस ने मार डाला

इधर मृतक पिता की लाश के पास रोते बिलखते हुए पुत्र राजु मेड़ा ने अपनी पीड़ा बया कि की मेरे पिता व जीजा किराना लेने गए थे । आखिर पुलिस ने इतना क्यो मारा कि पिता की मोत हो गई । अब मेरी तीन बहनों की शादी कौन करेगा इधर मृतक के जमाई संजय ने बताया कि में मेरे ससुर के साथ किराना खरीदने गुजरी गया था । जैसे ही हमने मोटरसाइकिल खड़ी कि तो इतने में पुलिस की गाड़ीया आ गई वही डंडे बरसाना शुरू कर दिए । में नदी की ओर भाग निकला जैसे तैसे घर पहुंचा । मुझे सूचना लगी कि मेरे ससुर की मौत हो गई । हमें जानकारी थी कि सुबह छः बजे से नो बजे तक किराना दुकाने चालु रहती है । इसलिए हम किराना खरीदने गुजरी गए थे ।

धामनोद पुलिस पर लगाए परिजनों ने आरोप, पीट पीट कर मार डाला

घटना का मुआयना करने पहुचे उच्च अधिकारी -

इधर मामले की गंभीरता को देख विधायक मेड़ा तत्काल दोनों अधिकारियों को लाइन भेजने की बात पर अड़ गए । तभी पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह मनावर एसडीएम दिव्या पटेल भी मौके पर पहुंची । मेड़ा बोले कि तत्काल डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाए । साथ-साथ गुनहगार अधिकारियो पर कड़ी कार्रवाई की जाए । भले नियम का पालन करवाएं लेकिन ग्रामीणों के साथ मारपीट ना करे कि वह काल के गाल में समा जाए । 

पुलिस ने ताबड़तोड़ पंचनामा 
बनाया आखिर क्या कारण रहा 

-
यदि पुलिस की मार से मोत नहीं हुई तो पुलिस ने ताबड़तोड़ पंचनामा बना लिया वही प्रमुखता से कई जिम्मेदार मौके पर पहुंच गए क्या सामान्य मृत्यु होने पर इस तरह से अधिकारी मौके पर पहुंच जाते हैं । यह भी एक प्रशनात्मक चिन्ह है 

यदि सामान्य मृत्यु होती तो इतना पुलिस बल बुलाने की जरूरत क्या थी

अब यह भी आरोप लगा रहे हैं कि यदि सामान्य मृत्यु या अन्य किसी कारण से मृत्यु हुई तो इतना पुलिस बल क्यों लगा कहीं ना कहीं मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें प्रशासनिक अधिकारीयो  को बचाने का कार्य किया जा रहा है यदि जवाबदारो द्वारा यह  कृत्य नहीं किया गया तो वह इतना पुलिस बल क्यों बुला रहे हैं बाद विधायक समर्थक भी अस्पताल पहुंचे लेकिन लॉक डाउन के चलते  मेड़ा ने उन्हे  दूर रहने की हिदायत दी पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह गुजरी पहुंचे तथा जहां मृतक के साथ घटना हुई थी वहां पर मौका मुआयना किया वहां पर विधायक मेड़ा भी पहुंचे मेड़ा ने गुजरी में भी कड़े शब्दों में ग्रामीणों के सामने तत्काल कार्रवाई करने की बात कह डाली पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही  हालांकि कई ग्रामीणों ने मृत्यु का कारण पुलिस की मारपीट से ना होना भी बताया अब पूरा घटनाक्रम पोस्टमार्टम और जांच के बाद में ही सामने आ पाएगा

क्या कहते है जिम्मेदार -

मृतक के परिजनों के द्वारा जो पुलिस पर आरोप लगाए गए है वह गलत है हम प्रशासनिक व्यवस्था में हुए थे । मारपीट हमारे द्वारा नहीं की गई है ।

राजकुमार यादव थाना प्रभारी धामनोद ।

हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से मारपीट नहीं की गई है आरोप निराधार है प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखना हमारा काम है ।
इनके कंसोटिया एसडीओपी धामनोद ।

मैंने पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक धार से बात की है यदि संबंधित पर कार्यवाही नहीं होती है तो मामला विधानसभा में गूंजेगा

पाचीलाल मेड़ा, विधायक धरमपुरी

Post a Comment

Previous Post Next Post