एसडीओपी ने मजदूरों को रोककर भोजन करवाया, फिर जांच करवा कर घर की और भेजा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - गुप्त रास्तों से करीब 90 से अधिक मजदूर साइकिल और पैदल निकल रहे थे जिसकी सूचना एसडीओपी एन के कंसोटिया को मिली तो उन्होंने तत्काल टीम गठित कर अलग-अलग जगह से 90 लोगों को रोककर एक जगह एकत्रित करवाया उन्होंने एक वाहन में सभी लोगों को बैठा कर पलाश चौराहे पर स्थित यादव के ढाबे पर ले जाकर पहले ग्राम धानी के समाजसेवी अरुण मालवीय और सनी जाट और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से भोजन करवाया फिर विधिवत जांच करवाकर उन्हें पास जारी कर गंतव्य की ओर भेजा गौरतलब है कि एसडीओपी कंसोटिया लगातार क्षेत्र में संक्रमण न फैले इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं पूर्व में भी उन्होंने एक बस को रोककर सभी सवारों की जांच करवा कर प्रशासनिक अनुमति से घर की ओर भेजा था उपरोक्त विषय में चर्चा करने पर बताया कि अपने घर पहुंचने के लिए अब लोग हर तरह विकल्प आजमा रहे हैं ऐसी स्थिति जो किसी के लिए घातक साबित न हो इसलिए उनकी जांच करवाई जाती है फिर गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है
Tags
dhar-nimad