कोरोना का कहर, प्रदेश में 1 दिन में 10 मौतों की पुष्टि | Corona ka kahar pradesh main 1 din main 10 moto ki pushti

कोरोना का कहर, प्रदेश में 1 दिन में 10 मौतों की पुष्टि 

जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में तहसीलदार और 5 पुलिसवाले समेत आठ नए पॉजिटिव प्रदेश में ढाई हजार के पार हुए संक्रमित जबलपुर में मंगलवार को तहसीलदार si. 4 पुलिसकर्मी सहित सहित आठ नए को रोना  संक्रमण मिले गड़ा सीएसपी  को को रोना पॉजिटिव मिलने के बाद कांटेक्ट के आधार पर कुछ पुलिसकर्मियों के नमूनों की जांच कराई गई एन आई आर टी एच की रिपोर्ट में तहसीलदार और एसआई कोविड 19 रोकथाम टीम के सक्रिय सदस्य हैं s आई झारिया ओमती थाने में पदस्थ हैं अन्य पुलिसकर्मियों कर्मियों में दो अधिकारियों के वाहन चालक हैं एक माली और एक नाई का काम करता है वही हनुमान ताल चेत्र में चांदनी चौक निवासी को रोना संक्रमित मृत महिला के संपर्क में आए दो और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है 8  नई कुरौना संक्रमित मिलने के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित ओं की संख्या बढ़कर 78 हो गई है प्रदेश में मंगलवार को कोना से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है 163 संक्रमित सामने आए इन्हें मिलाकर राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या 2501 हो गई है 128 लोग जान अपनी गवां चुके हैं 

कोरोना  पाजू टू के साथ फ्लाइट में सफर करने के 36 दिन बाद संक्रमण का पता चला


 जबलपुर में असमंजस में डाल रहा कोरोना वायरस चौकानेवाले आ रहे केस


 इन मरीजों में संक्रमण के कनेक्शन का खुलासा नहीं


सुरेंद्र सोनी सराफा  दर हाई नुसरत परवीन कचनार सिटी रौनक सोनकर गोहलपुर तथा दो अन्य त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कॉलोनी निवासी नेहा गुप्ता मोती नाला निवासी अंजुम निशा के संक्रमण को लेकर असमंजस है

शहर में  कोरो ना के बढ़ते मामलों की भी चौकाने वाले केस भी आ रहे हैं यहां 5 से 6 दिन में मिले ज्यादातर   कोरो ना संक्रमित तो में कोई प्रारंभिक  संदिग्ध लक्षण नहीं थे चौंकाने वाला मामला रिटायर्ड बैंक अधिकारी आरके पांडे से जुड़ा है हड्डी फैक्चर का इलाज कराने गए पांडे ने कोरोना टेस्ट करा लिया  Krona positive निकले तो हर कोई हैरत में पड़ गया वे 20 मार्च को फ्लाइट से बेंगलुरु से जबलपुर आए थे उस फ्लाइट में  पूर्व में मिले   कोरोना संक्रमित आयल कंपनी के अधिकारी भी थे पांडे को  home current time किया गया था लेकिन 36 दिन बाद संक्रमित पाए जाने से कोरोना वायरस के व्यवहार से डॉक्टर  का भी असमंजस बढ़ गया कई अन्य केस की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आ रही है इसी तरह को रोना संक्रमित महिला की मौत भी रिपोर्ट आने के पहले हो गई थी दुबई के रास्ते जिले में प्रवेश करने वाले को रोना संक्रमण कि जिले में 78 पीड़ित हो गए हैं इनमें 3 से ही कोरोना 53 लोगों तक पहुंचा जिन दो के कनेक्शन से 44 लोग को रोना का शिकार बने उनके संक्रमित होने की हिस्ट्री साफ नहीं है

Post a Comment

Previous Post Next Post