एसडीएम विशा माधवानी द्वारा क्षेत्र के व्यापारी बंधुओ के लिए जारी किया वीडियो संदेश
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - आज सुबह से ही नगर के व्यापारियों मे दुकाने खोली जाने को लेकर कई भ्रांतियां और विचार-विमर्श चल रहे थे, उसी के चलते यह संदेश जारी किया गया है, मेरा सभी व्यापारी बंधुओं से निवेदन है आप सभी लोग अभी धेर्य बनाये रखें। अभी दुकाने खोलने की जल्द बाजी न करे। जिन छोटे छोटे व्यापारी को बहोत जरूरी है जिससे कि उन्हें रोजी रोटी मिल सके उन्ही को खोलने दे आप न खोले। आप कुछ दिन ओर घर पर ही रहे और सुरक्षित रहे।
Tags
burhanpur