एसडीएम एंव नायब तहसीलदार द्वारा बरमण्डल मे लाकडाउन का जायजा लिया ओर पत्रकारो से कि वार्ता
बरमंडल (नीरज मारू) - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर विजय राय एवं नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार ने शुक्रवार शाम को बरमंडल क्षेत्र का दौरा कर लाकडाउन का जायजा लिया , स्थानीय कचहरी चौक पर पत्रकारो से चर्चा करते हुये , उन्होने लाॅकडाउन को लेकर उनके सुझाव मांगे एवं समस्या के बारे में चर्चा की। एसडीएम राय ने कहा की संपुर्ण तहसील क्षैत्र मे पुर्ण लाकडाउन है, तहसील क्षेत्र मे किराना व्यापारियों की ग्राम वार सूची व आवश्यक सामग्री की रेट लिस्ट की सुची, घर पहुॅच सेवा के लिये व्हाट्सएप्प पर भेज दी गई है और संबंधित पंचायतो पर चस्पा की जा चुकी है। अपने गांव से दूसरे गांव के बाजार मे कोई भी नही आये और ना ही कोई व्यापारी किसी भी प्रकार की दुकान खोले । यदि कोई भी दुकान खुलती है तो इसकी जानकारी मुझे दे ,उस दुकान को सील कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। वही यदि कोई दुकानदार किराना सामान की घर पहुॅच सेवा के लिये इंकार करता है ,तो भी मुझे अवगत करावे ,उस पर भी तत्काल कार्यवाही की जायेगी। पत्रकारो ने एसडीएम को बताया की कई दिनो से स्थानीय बैक आॅफ महाराष्ट्र की शाखा बरमंडल पर सोशल डिस्टेंस का पालन नही हो रहा था। जिसे लेकर पत्रकार मनीष पंवार ने फोटो खींचकर प्रशासन को अवगत करवाया और समाचार प्रकाशित किये थे। जिसके बाद बैक प्रंबधक ने पत्रकार मनीष पंवार को फर्जी एवं तथाकथित पत्रकार बताकर उनके खिलाफ पुलिस मे आवेदन दे दिया। पत्रकारो ने बताया की बैक प्रबंधन कैसे तय करेगा की कौन पत्रकार फर्जी एवं तथाकथित है। पत्रकारों ने मामले की जानकारी एसडीएम को देकर मामले की उचित जांच की मांग की है । एसडीएम द्वारा भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन पत्रकारों को दिया गया है तथा पत्रकारो ने बैक के आवेदन मे पत्रकार मनीष पँवार के लिये प्रयोग किये गये शब्दो की निंदा करते हुये ,एक आवेदन पुलिस थाना राजोद को सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
Tags
dhar-nimad