संस्कारधानी फिर हुई एक बार शर्मशार
जबलपुर (संतोष जैन) - बरगी नगर में हितकारी कॉलेज के सामने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेका गया, सुबह रोने की आवाज सुनकर पहुँचे लोगो ने पुलिस को सूचना दी, बोरी के अंदर भरकर नवजात बालक को किसी ने फेका था, चौकी प्रभारी रवि सिंह परिहार ओर शेर सिंह बघेल ने उठाकर नवजात को बरगी अस्पताल में भर्ती कराया, जहा नवजात जीवित ओर स्वस्थ है।
Tags
jabalpur