सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में सभी विभागों की बैठक ली | Sansad guman singh damor dvara corona virus ke sandarbh main sabhi vibhago

सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में सभी विभागों की बैठक ली 

सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में सभी विभागों की बैठक ली

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - शुक्रवार को झाबुआ अलीराजपुर रतलाम सांसद  गुमानसिंह  डामोर द्वारा  पेटलावद के रेस्ट हाउस  में कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  बैठक की।  बैठक में पुलिस प्रशासन, अनुविभागीय अधिकारी, चिकित्सा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों से संपूर्ण जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया
 सांसद महोदय द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अभी तक क्या किया गया, आगामी समय के लिए क्या तैयारियां है इसके साथ ही किसी चीज की कमी है  इन सब बातों हेतु चर्चा की, तथा निर्देश दिए की किसी भी सूरत में राशन वितरण में लापरवाही न हो।
एसडीएम एमएल मालवीय ने अभी तक किए गए कार्यो ओर ग्रामीण क्षेत्रो में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सभी उपयोगी सामान पहुँचे इसके लिए प्रयास किए जारी है। 
सांसद डामोर ने विशेषकर पात्रता सूची के साथ बिना पात्रता सूची वालो को भी राशन मिले उसकी सूची अलग से बनाई जाए इस ओर विशेष बल दिया। अपने कहा जरूरतमंदों को किसी भी तरह से कोई परेशानी नही आए इस बात का सभी विशेष ख्याल रखे।
पुलिस और जनपद को दो टूक कहा कार्यशैली सुधारे-
सांसद डामोर ने पुलिस और जनपद पंचायत को आढे हाथों लेते हुए कहा अपनी कार्यशैली सुधारे। एसडीओपी बबिता बामनिया को निर्देशित किया कि पुलिस की कार्यप्रणाली की बहुत शिकायत आ रही ग्रामीण क्षेत्र के पीड़ित लोगो की सुनवाई नही हो रही है। अपनी कार्यशैली में सुधार लाए। इसी प्रकार जनपद सीईओ को कहा ग्रामो में रोजगार की कमी है ततकाल कार्य शुरू किए जाए। आप स्वयं ग्रामो में जाकर वास्तविक स्थिति को देखे और कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी शर्मा, सीएमओ एलएस राठौड़, कोरेंटाइन सेंटर के नोडल ओएस मेडा, खाद्य अधिकारी एलएस चंगोड़, बीएमओ एमएल चोपड़ा, टीआई संजय रावत सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post