बुरहानपुर के 44 सैम्पलों की जांच आज नेगेटिव प्राप्त | Burhanpur ke 44 sample ki janch aaj negative prapt

बुरहानपुर के 44 सैम्पलों की जांच आज नेगेटिव प्राप्त

बुरहानपुर के 44 सैम्पलों की जांच आज नेगेटिव प्राप्त

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मुख्य एवं चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉ विक्रमसिंह वर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मलकापुर निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव  रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दिनाक 22 अप्रेल को भेजे गए 44 सैंपलो की जांच रिपोर्ट आज श्याम लगभग 7.30 बजे ही मिली है जिसमें सभी 44 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं।

ऑल इस वेल हॉस्पिटल के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के 35 सदस्यों के सेंपल सहित कुल 44 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।

आज पुनः भेजे जाएंगे मलकापुर दम्पत्तियों के सेंपल।

Post a Comment

Previous Post Next Post