नगर पत्रकार संघ के प्रयास से मुकबधिर बालिका को उसके घर सकुशल पहुचाया
बरमंडल (नीरज मारू) - मुकबधिर आश्रम बरमखेडी मे लाॅक डाउन के चलते रूके हुये स्टाफ एंव एक मुकबधिर बालिका को नगर पत्रकार संघ बरमंडल के प्रयासो से उसके परिजनो तक सकुशल पहुॅचा दिया गया। कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते मुकबधिर आश्रम बरमखेडी मे दो बालिका एंव दो शिक्षक रूके हुये थे। एक बालिका ग्राम घटबोरी की थी जिसे पुर्व मे नगर पत्रकार संघ के द्वारा उसके परिजनो के पास पहुॅचा दिया गया था। उसके बाद सिधी जिले की रहने वाली एक अन्य बालिका एंव स्टाफ को अनुमति नही मिलने पर भेजा नही जा सका। इस दौरान बालिका अकेली रहने से अवसाद मे आ चुकी थी तथा परिजनो को बार-बार याद कर रोने लग चुकी थी।
नगर पत्रकार संघ के सदस्यो के द्वारा विधायक व एसडीएम विजय राय को इस संबध मे अवगत करवाया गया जिसके बाद उन्होने आनलाईन अनुमति दिलवाकर इन्हे भेजने का रास्ता साफ किया। गुरूवार रात्रि मे बरमखेडी आश्रम से छात्रावास अधिक्षक कामता पटैल,शिक्षक राकेश पटैल एंव बालिका को लेकर रवाना हुये। शुक्रवार शाम 6 बजे ग्राम सेमरिया जिला सिंधी मे बालिका के पिता मुकुट बिहारी को बालिका को सौपा। श्री पटैल ने बताया ही इसके पुर्व चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर वाहन चालक बालिका एंव शिक्षको की स्क्रीनिग की गई। श्री पटैल ने नगर पत्रकार संघ के सदस्यो का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
Tags
dhar-nimad

