समाजसेवी विजय अतुलकर ने दी दर्जनों को आर्थिक सहायता | Samaj sevi vijay atulkar ne di darjano ko arthik sahyata

समाजसेवी विजय अतुलकर ने दी दर्जनों को आर्थिक सहायता

समाजसेवी विजय अतुलकर ने दी दर्जनों को आर्थिक सहायता

आमला (रोहित दुबे) - वैसे तो शहर सहित ग्रामीण इलाकों में विजय अतुलकर का नाम किसी का मोहताज नही है ।इनके द्वारा शहर के मोक्षधाम में अपने द्वारा अनेको कार्य करवाए गए ।इसके अलावा हर वर्ष विजय अतुलकर द्वारा पूरे शहर के 18 वार्डो में पेयजल की आपूर्ति टेंकरो के माध्यम से की जाती रही है ।वही इस विकराल परिस्थिति कोरेना संक्रमण और लकडाउन में समाजसेवी विजय अतुलकर द्वारा भीमनगर सहित अन्य वार्डो के दर्जनों लोगों को 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।यह आर्थिक सहायता उन गरीब परिवारों को दी गई जो लॉक डाउन के चलते मेहनत मजदूरी के कार्य रोजाना धन कमाते थे ।लेकिन पिछले कई दिनों से काम काज बन्द होने से दैनिक रोजाना घरेलू उपयोग की वस्तुओं को खरीद नही पा रहे ।हमारे शहर के पूर्व पार्षद वार्ड नम्बर 9 समाजसेवी विजय अतुलकर जिन्हें शहर में विज्जु भैया के नाम से पहचाना जाता है उन्होंने दर्जनों लोगों 500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से सहायता प्रदान की।

Post a Comment

Previous Post Next Post