बिजली का तार फाल्ट होने से 7 बीघे में बोए गेहूं जलकर हुई राख | Bijli ka tar folt hone se 7 bigha main boye gehu jalkar hui rakh

बिजली का तार फाल्ट होने से 7 बीघे में बोए गेहूं जलकर हुई राख

बिजली का तार फाल्ट होने से 7 बीघे में बोए गेहूं जलकर हुई राख

मनावर (पवन प्रजापत) - आज दोपहर के तड़के 1:30 बजे करीब ग्राम पटेलपुरा जलखा में बिजली का तार फाल्ट होने कारण एक किसान के 7 बीघे में बोए गेंहू पूरी तरह जलकर राख हो गए। खेत मालिक नाहर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया की बिजली के तार की लाइट फाल्ट होने से गेंहू में अचानक आग लग गयी। हमने तत्काल 100 डॉयल को कॉल किया जिसकी सहायता से मौके पर फायरब्रिगेड पहुचकर आग को बुझाने का काम किया। आग काफी प्रभावसाली थी जिसकी चपेट में आने से किसान की चार महीने की मेहनत पर पानी फिर गया। मौके  विधायक हीरालाल अलावा खबर लगते ही उन्होंने अपने निजी सहायक सुनील खरे को मौके पर भेजा। जिन्होंने किसान से चर्चा करते हुए उसे सरकारी मदद के लिए आश्वासन दिया। वही साथ मोके पर टोंकी सरपंच नत्थू लाल पवार, सुनील स्टार जिलाध्यक्ष धार लोक जन कल्याण समिति, नरेंद्र पटेल, अंबाराम जर्मन सरपंच प्रतिनिधि बीदपुरा आदि पहुंचे।

बिजली का तार फाल्ट होने से 7 बीघे में बोए गेहूं जलकर हुई राख

Post a Comment

Previous Post Next Post