24 घंटे मैं पुलिस के हत्थे चढ़ा दोहरे हत्याकांड का आरोपी | 24 gahnte main police ke hatthe chada dohre hatyakand ka aropi

24 घंटे मैं पुलिस के हत्थे चढ़ा दोहरे हत्याकांड का आरोपी

गोटेगांव थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जामुनपानी हार में अवैध संबंधों के कारण दो युवकों की हुई थी हत्या
                   
24 घंटे मैं पुलिस के हत्थे चढ़ा दोहरे हत्याकांड का आरोपी

गोटेगांव/नरसिंहपुर (संतोष जैन) - समीपवर्ती ग्राम पंचायत पिपरिया लाठगांव  के अंतर्गत जामुनपानी के पास मोतीनाला टोलाहार स्थित खेत में कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन के दौरान 22 अप्रैल को दोपहर के समय दो युवकों की खून से लथपथ लाश मिलने से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी दोहरे हत्याकांड के संबंध में घटना की जानकारी मिलते ही  पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरणसिह  के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी एसडीओपी पी एस बालरे के दिशा निर्देशन मे गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के पश्चात आरोपी शिवराज उर्फ गुड्डा ठाकुर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला उपनिरीक्षक अंजलि अग्निहोत्री एस के वंशगौतिया आरक्षक भास्कर पटेल महेंद्र शुक्ला लोकेश कुमार अमित कुमार अजीत कुमार सहित टीम के अथक मेहनत लग्न से कार्य करने के परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post