सब्जी मंडी में स्टाफपर लगाकर वाहनों को रोककर की जांच | Sabji mandi main staff pr vahano ko rokkar

सब्जी मंडी में स्टाफपर लगाकर वाहनों को रोककर की जांच

सब्जी मंडी में स्टाफपर लगाकर वाहनों को रोककर की जांच

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस की सख्ती के बाद भी लाखडाउन का पालन नहीं हो रहा है पुलिस ने लाख डाउन के उल्लंघन पर बुधवार को कई चार पहिया वाहनों  की हवा निकाली कुछ स्थानों पर लोगों से उठक बैठक भी लगवाई चेकिंग प्वाइंट पर वाहन चालकों को रोका और घर भेजा कुछ स्थलों पर वाहन भी जप्त किए जबकि महिलापुलिस ने संभाला मोर्चा  सुबह 7:00 बजे से पुलिस टीम मुस्तैद रही  पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की भी हुई जांच शहरवासियों को को रोना से बचाने के लिए सबसे अधिक जोखिम उठा रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए बुधवार को मर्सी फाउंडेशन के सहयोग से  हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के ब्लड प्रेशर शुगर की जांच की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post