रमजान में भी मुसलमान लॉकडाउन का पालन कर घर में ही करें नमाज अदा | Ramzan main bhi musalman lock down ka palan kr ghar

रमजान में भी मुसलमान लॉकडाउन का पालन कर घर में ही करें नमाज अदा

रमजान में भी मुसलमान लॉकडाउन का पालन कर घर में ही करें नमाज अदा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पवित्र रमजान माह शुरू हो गया है। समाजसेवी हाजी सदर मुन्ना वारसी ने समस्त मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण से पूरा देश संकट मैं है। इसका उपाय सामाजिक दूरी बना कर रखना ही इसका इलाज है।

ऐसे में हमें रोजाना तारावीह पढ़ने के लिए आसपास की मस्जिदों में एकत्रित होते हैं। लेकिन इस बार   घरों में ही रहकर तरावीह इफ्तार करें।

समाजसेवी हाजी सदर मुन्ना वारसी ने कहा कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश के सभी धर्मो के धार्मिक स्थल बंद है। वही मजहबी  समाज का सबसे बड़ी इबादत का मक्का शरीफ भी बंद है। ऐसे में हम सभी का फर्ज है  रमजान में सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों में रहकर नमाज अदा करें। मस्जिदों, ईदगाहो  मे सामाजिक नमाज किसी भी कीमत पर अदा ना करें। साथ ही घरो मैं भी आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें ।ताकि कोरोना वायरस से जीवन सुरक्षित रह सके। एवं अल्लाह से देश में कोरोना वायरस खत्म करने के लिए दुआएं करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post