मनरेगा अंतर्गत 28676 श्रमिकों को मिला रोजगार | Manrega antargat 28676 shramiko ko mila rozgar

मनरेगा अंतर्गत 28676 श्रमिकों को मिला रोजगार  

रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश में सिवनी दूसरे स्थान पर

सिवनी (संतोष जैन) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा सिवनी जिले में 24 अप्रैल 2020 को 28676 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया । जिससे जिला मनरेगा तहत रोजगार उपलब्ध कराने मे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्देशानुसार जिले में मजदूरों को लगातार ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार मनरेगा में जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा सिंचाई के कार्यों को कराते हुए जिले में मजदूर वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे द्वार सभी जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कार्य के दौरान सभी मजदूरों को मास्क एवं गमछा लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए है। श्री दुबे द्वारा समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री को निर्देशित किया गया कि जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हितग्राहीमूलक कार्य तथा सिंचाई के नवीन कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अग्रिम कार्यवाही तैयार करें ताकि समय पर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

 जिले में कुल 645 ग्राम पंचायतों में से 571 पंचातयों में कार्य प्रारंभ कराया गया है। भारत शासन द्वारा जारी राज्य पत्र अनुसार 01 अप्रैल 2020 से मनरेगा मजदूरी दर 190 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। जिसमें जनपद पंचायत बरघाट के 90 ग्राम पंचायतों में 2768, जनपद पंचायत छपारा के 54 ग्राम पंचायतों की 3361, जनपद पंचायत धनौरा के 47 ग्राम पंचायतों की 1473, जनपद पंचायत घंसौर के 77  ग्राम पंचायतों की 2173,  जनपद पंचायत केवलारी की 78 गाम पंचायतों के 4785, जनपद पंचायत कुरई 62 ग्राम पंचायतों की 4235, जनपद पंचायत लखनादौन की 108 ग्राम पंचायतों के 4905 एवं जनपद पंचायत सिवनीकी 129 ग्राम पंचायतों के 4976 श्रमिक कार्यरत हैं । इस प्रकार जिले की कुल 645 ग्राम पंचायत में कुल 28676 श्रमिक कार्यरत हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post