मछुआरा कहार समाज द्वारा अपने समाज के कोरोना योद्धा का सम्मान | Machhuara kahar samaj dvara apne samaj ke corona yoddha ka samman

मछुआरा कहार समाज द्वारा अपने समाज के कोरोना योद्धा का सम्मान

मछुआरा कहार समाज द्वारा अपने समाज के कोरोना योद्धा का सम्मान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - भारतीय मछुआरा कहार समाज संगठन द्वारा कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए कई लोग प्रधानमंत्री फंड में हेल्प कर रहे हैं ,कुछ लोग खाना बांट रहे हैं, कुछ लोग राशन बांट रहे हैं, इसी कड़ी में मछुआरा समाज  के  एंबुलेंस चलाने जैसे कार्य करके लोगों की मदद कर रहे हैं।  इंदौर जिले के गोपाल  सैलिया कहार जो कि इंदौर में एंबुलेंस चलाने का काम कर रहे हैं । लोगों  की सेवा में लगे हैं।    कोरोना जैसी महामारी में  समाज का नाम रोशन कर रहे  है । भारतीय मछुआरा समाज संगठन  भारत द्वारा इनका स्वागत किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post