मवेशी के बाडे में आग लगने से 2 मवेशी की मौत | Maveshi ke bade main aag lagne se 2 maveshi ki mout

मवेशी के बाडे में आग लगने से 2 मवेशी की मौत

मवेशी के बाडे में आग लगने से 2 मवेशी की मौत

राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - राजोद के समीप गांव सजोद के हनुमंत्या मार्ग पर पिछली रात मवेशी के बारे में आग लग गई इसमें एक गाय वह एक केडी की मौत हो गई 3 गाय घायल है वहां भरा भूसा वह अनाज भी जल गया मवेशियों की रखवाली में सोए राम नारायण के अनुसार जलने की बू पर देखा तो गाय बछड़ा भूसा लहसुन गराडू अदरक आदि चल रहे थे। ग्रामीणों ने पहुंचकर टैंकर से आग बुझाई पटवारी ने पंचनामा बनाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post