पूरे ब्लाक की स्वास्थ सुविधा अकेले संभाले हुए बी एम ओ नरवरे
आमला (रोहित दुबे) - देश इस समय कोरेना संक्रमण संकट को लेकर भयावह है ,वही ब्लाक की अगर बात करे तो पिछले कई महीनों से पूरे छेत्र के लिए महज एक एम बी बी एस चिकित्सक बी एम अशोक नरवरे है तथा अस्पताल में दो आयुष चिकित्सक ,बोरदेही ,मोरखा में भी आयुष चिकित्सक है ।लेकिन इस खतरनाक संक्रामक बीमारी कोरेना वायरस के संकट के8 घड़ी में भी अकेले बी एम ओ अशोक नरवरे मोर्चा संभाले हुए है ।रोजाना ओ पी डी में सैकड़ों मरीज आते है वही दुर्घटना हत्या जैसे मामलों में पी एम करना इसके अलावा फील्ड में सुपरवाइजर,एन एम ,आशा कार्यकर्ताओं ,आशा सहयोगियों को अपने नेतत्व में पूरे ब्लाक की स्वास्थ्य सेवाएं संभाले हुए है ।गौरतलब होगा कि बाहर आये हुए जिनमे अन्य जिलों दुसरे राज्यो से अगर बात करे तो ब्लाक में लगभग 8 हजार लोग आए है ।जिसमे कई लोगो को घरों मे आईसुलेट करवाया गया ।वही स्वयं बी एम ओ नरवरे सहित स्टाफ ने आपस मे चंदा राशि गरीबो हेतु जमा की गई है जिससे गरीबजनो को दिया जाएगा।उल्लेखनीय होगा इस समय पूरे ब्लाक में स्वंय बी एम ओ अशोक नरवरे द्वारा व्यवस्था सम्भाल रखी है जिसमे प्रबुद्ध जन व्यापारी जागरूक नागरिक उनकी प्रशंसा कर रहे है अस्पताल के सामने लोगो के लिए सिनोटाइजर की व्यवस्था की गई है वही दिन दोपहर रात किसी छेत्र से आमलोगों सहित सरपंच सचिव द्वारा संदिग्ध मरीजो की जानकारी दिए जाने पर वे स्वयं ऐसे मरीजो के स्वास्थ परीक्षण करवाते है।
Tags
dhar-nimad

