प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी
जिला कांग्रेस ने अपने पदाधिकारियों को इन मजदूरों की सुविधा एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखने का दिया निर्देश
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - देश में दूसरे चरण का लॉक डॉउन जारी है जिस वजह से अभी भी कई जगह पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और नागरिक गण फंसा हुआ मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूर और नागरिक गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश अन्य स्थानों पर फंसे हुए हैं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी विधायक कांतिलाल जी भूरिया सहित अन्य विधायक गणों ने जिला स्तर संभागीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर प्रवासियों को अपने-अपने घर पहुंचाने की मांग की गई थी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन मांगों को मंजूर करते हुए 24 अप्रैल को प्रवासियों को वापस अपने प्रदेश में लाने हेतु निर्देश जारी किए थे 25 अप्रैल की शाम को गुजरात राज्य में फंसे करीब25 00 से अधिक मजबूर व नागरिक गुजरात राज्य परिवहन निगम की 98बसों द्वारा मध्य प्रदेश गुजरात बॉर्डर के पिटोल में पहुंचे वहां पर जिला प्रशासन के कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी के साथ साथ झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल नेता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा कुंडिया ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया लगातार मजदूरों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस ने जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणों क्षेत्रीय कमेटी के सदस्य गणों एवं बूथ प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने गांव के सरपंच एवं सचिव के साथ मिलकर बाहर से आने वाले मजदूरों की सुविधाओं का ध्यान रखें एवं उनके स्वास्थ्य की समय समय पर जानकारी लेते रहे अगर कोई समस्या आवे तो तत्काल ही जिला प्रशासन या विधायक गण याब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष या जिला कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करावे जिससे कि समस्या का निराकरण करने के लिए प्रयास किए जा सके ।
Tags
jhabua