प्रत्येक वार्ड में अनुबंधित फल सब्जी विक्रेता ही बेचेंगे अब अपना सामान | Pratyek ward main anubandhit fal sabji vikreta hi bechenge apn apna saman

प्रत्येक वार्ड में अनुबंधित फल सब्जी विक्रेता ही बेचेंगे अब अपना सामान

प्रत्येक वार्ड में अनुबंधित फल सब्जी विक्रेता ही बेचेंगे अब अपना सामान

धामनोद (मुकेश सोडानी) - फल सब्जी  बेचने वाले लगातार गलियों में घूम कर अपने सामान का खुलेआम विक्रय कर रहे थे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था यह सूचना लगातार मिल रही थी इस  पर तहसीलदार अजमेर ।सिंह गोड़ ने अब प्रत्येक वार्ड में दो फल और दो सब्जी बेचने वालों को चिह्नित कर  अनुबंधित कर दिया गया जिसको लेकर मंडी प्रांगण में एक बैठक फल और सब्जी विक्रेताओं के साथ रविवार दोपहर हुई जिसमें एक डब्बे में सभी फल और अनुबंधित सब्जी वालों के नाम डाले गए बाद चिट्ठी उठाने पर जिसका नाम पर्ची में आया उसे उस वार्ड का जिम्मा  उसे सौंप दिया मसलन कि अब वह सब्जी विक्रेता उसी वार्ड में फल और सब्जी  बेचेंगे जहां उन्हें प्रशासन द्वारा घोषित  कर दिया गया पूर्व में लगातार सब्जी विक्रेता अलग-अलग गलियों में घूमते थे जिससे बड़ी मात्रा में भीड़ एक जगह एकत्रित हो जाती थी  अब  भीड़ ना हो इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है

प्रत्येक वार्ड में अनुबंधित फल सब्जी विक्रेता ही बेचेंगे अब अपना सामान

अपना नाम इच्छुक वार्ड मैं ने आने पर कुछ लोगों ने असहमति जताई//

 डब्बे में जिसका नाम आ रहा था उसे सम्मुख वार्ड में फल एवं सब्जी बेचने के लिए अंकित किया जा रहा था बताया गया कि प्रत्येक वार्ड में अब दो फल विक्रेता और दो सब्जी विक्रेता सब्जी का विक्रय करेंगे इसी को लेकर कुछ फल और सब्जी विक्रेता अपना नाम अपने मनपसंद वार्ड मे जुड़वाना चाह रहे थे लेकिन तहसीलदार ने उपरोक्त  प्रकार की व्यवस्था के लिए  इंकार कर दिया जिस पर  कुछ सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी और फल बेचने से मना कर दिया   कुछ के इंकार करने पर सब्जी विक्रेताओं ने मंडी प्रांगण में जोर से ताली बजाई तो तहसीलदार  गोड ने  गुस्सा  दिखाया कहा कि मैं तुम्हारा ताली बजाना एक मिनट में निकाल दूंगा इस समय मजाक नहीं चल रहा है हम सब किस बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं इससे बचने के लिए इस तरह के रास्तों से हल निकालने का प्रयत्न किया जा रहा है आप अपनी मनमानी बिल्कुल ना करें प्रशासनिक नियमों के विपरीत यदि कोई काम करेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उपरोक्त मौके पर नायब तहसीलदार अनुराग जैन भी मौजूद थे उन्होंने भी विचार विमर्श कर सभी को नामजद अंकित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post