लाकडाऊन के दौरान बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता, शार्ट फिल्म के माध्यम से दिया सकारात्मक संदेश
बामनिया (प्रितेश जैन) - अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ (रजि.), नई दिल्ली द्वारा संचालित महाशय धर्मपाल MDH दयानंद आर्य विद्या निकेतन ,बामनिया (झाबुआ) के बच्चों द्वारा कोरोना महामारी के विषय में एक शार्ट फ़िल्म बनाई गई । प्राचार्य प्रवीण अत्रे ने बताया कि उक्त शार्ट फिल्म में अलग अलग गाँव के विद्यार्थियों ने एक्टिंग की और सबने अपने सीन अपने घर में शूट किये । सबने सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन किया और कोई भी कलाकार और इससे जुड़े लोग एक साथ इकठ्ठे नही हुए । इसमें परीक्षित सोनी ,खुशी पाटीदार , मुस्कान लुणावतने अभिनय किया है । प्राचार्य के निर्देशन के अलावा स्टाफ के मनोज मालवीय, कविता त्रिपाठी और आयुषी लुनावत का सहयोग रहा ।प्रबंधन समिति से संस्था अध्यक्ष पदम् भूषण महाशय धर्मपाल जी, श्री विनय आर्य , श्री जोगिंदर खट्टर ,श्रीमती अनु वासुदेवा, श्री बिपिन भल्ला , श्री गोवर्धनसिंह राठौर, आचार्य दयासागर, श्री संजय मखोड़ जी एवं अनेक पालको ने इस प्रयास पर बधाइयां प्रेषित की ।
Tags
jhabua