प्रतिदिन एक हजार पाँच सौ से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है स्वादिष्ट भोजन
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लॉकडाउन घोषित किया गया। इसके चलते जरूरतमंद व्यक्ति, बेसहारा, निराश्रित व्यक्तियों को आसानी से भोजन उपलब्ध हो सके। इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा केन्द्रीयकृत किचन शेड में प्रतिदिन लगभग 1500 भोजन पैकेट तैयार कर वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भी 1500 जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए आलू, बेगन और टमाटर की मिस्क सब्जी और रोटी के पैकेट तैयार कर वितरित किये गये। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी विजय पचौरी द्वारा बताया गया कि आज शाम के भोजन में मटर पूलाव के पैकेट तैयार कर वितरित किये जायेगे।
जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल द्वारा जिले के समस्त मानवभाव नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि जैसा कि आप सभी जानते है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है जिसका 20 अप्रैल 2020 तक कड़ाई से पालन किया जाना है। इसके बाद स्थिति को देखते हुए व्यवस्था की जायेगी। अर्थात जरूरतमंदों के लिए स्थापित सामुदायिक किचन शेड निर्धारित लॉकडाउन 3 मई 2020 तक अपनी सेवाएं देगा। सभी से निवेदन है कि स्वेच्छानुसार सहयोग प्रदान करें।
Tags
burhanpur

