15 अप्रैल से प्रारंभ होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी
एक केन्द्र पर एक दिन में 6 किसानों से होगी खरीदी
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए प्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के व्यापक इंतजाम किये गये है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए बालाघाट जिले में 28 केन्द्र बनाये गये है और इन सभी केन्द्रों पर 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ की जा रही है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी 28 केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने केन्द्र पर पंजीकृत किसानों से ही गेहूं की खरीदी करें और कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता का कड़ाई से पालन करें।
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए बालाघाट जिले में गुडरू, लामता, बालाघाट, नेवरगांव-ला, जाम, लालबर्रा, ददिया, डोकरबंदी, खैरलांजी, मोहगांवघाट, कटोरी, आरंभा, लांजी, बिरसा, मोहगांव, दमोह, परसवाड़ा, बघोली, उकवा, महकेपार, परसवाडा़घाट, किरनापुर, गढ़ी, बैहर, वारासिवनी, कटंगी एवं उपकेन्द्र कटंगी में केन्द्र बनाये गये है। इन सभी केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। सभी केन्दों पर तौल-कांटा, बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए गेहूं खरीदी में पूरी सावधानी बरती जायेगी। एक दिन में एक केन्द्र पर गेहूं की खरीदी के लिए केवल 6 किसानों को एसएमएस से मैसेज भेजा जायेगा। जिन किसानों को मैसेज भेजा जायेगा उन्हीं किसानों का गेहूं निर्धारित दिन में खरीदा जायेगा। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन कोटवारों के माध्यम से एसएमएस वाले किसानों को खरीदी केन्द्र पर गेहूं ले जाने की सूचना दें। खरीदी केन्द्र पर आने वाले किसानों से कहा गया है कि वे अपने साथ वृद्ध, बच्चे या किसी बीमार व्यक्ति को लेकर न आयें।
खरीदी केन्द्र पर गेहूं लेकर आने वाले किसान को लाकडाउन के दौरान नहीं रोका जायेगा। किसान को भेजा गया एसएमएस ही उसका पास माना जायेगा। खरीदी केन्द्र पर प्रात: 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक 3 किसानों से एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक 3 किसानों से गेहूं की खरीदी की जायेगी। यदि कोई किसान एसएमएस में दी गई तिथि को गेहूं लेकर खरीदी केन्द्र पर नहीं आ पाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे किसान को दोबारा एसएमएस से मैसेज भेजा जायेगा। किसानों से 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जायेगी।
कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि जिस किसान के पास गेहूं खरीदी का SMS पहुँचे उसे पढ़कर दिनांक व समय के अनुसार खरीदी केंद्र पर अपना गेहूं पूर्ण दस्तावेज के साथ लेकर पहुंचें l ध्यान रहे कि अपना चेहरा मास्क अथवा गमछे से ढक कर रखेगें और अपने हाथ साबुन से 20 सेकेंड तक अच्छी तरह धो कर साफ करें । हो सके तो सेनीटाइजार का भी उपयोग अवश्य करें, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी कम से कम 6 फुट की बनाकर रखें । बगैर SMS प्राप्त हुए कोई भी कृषक खरीदी केंद्र पर न जाये, गेंहूं की खरीदी नियमानुसार सभी पात्र किसानों की आवश्यक रूप से की जावेगी कृपया अपनी बारी का इन्तजार करें । कोरोना अदृश्य छुपी हुई वायरस की घातक बीमारी है । इसलिये बताये अनुसार सुरक्षा के साथ अपने गेहूं फसल की तुलाई करवाएं । जीवन बहुत अमूल्य है जान है तो जहान है । इस संकट की घड़ी में प्रशासन व एक दूसरे का मानवता की भलाई के लिए सहयोग करें ।
Tags
dhar-nimad
