प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल के डाक्टरो को मिरिजो कि चिन्ता नही
बरमंडल (नीरज मारू) - समीपस्थ ग्राम धूलियाखेड़ी ग्राम पंचायत लाबरिया के पांच व्यक्ति जो इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर बिजासन टेकरी के पास में रह रहे थे, दिनाक 14 को शाम लगभग 5:00 बजे अपने गांव धुलियाखेड़ी दो मोटरसाइकिल के द्वारा पहुंचे थे। जिनकी सूचना मिलने पर राजोद थाने की आरक्षक दुर्गाप्रसाद वैष्णव व चौकीदार पुखराज उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल पहुंचे। अस्पताल में दोनो डॉ. प्रियंका वर्मा मेडिकल ऑफिसर व डॉ .प्रकाश मारू दोनों के उपस्थित नहीं होने के कारण वहां उपस्थित ड्रेसर कन्नू मुकाती द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व उन्हें 14 दिन तक घर में ही रहकर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। सर्दी खांसी बुखार होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र आने की हिदायत दी गई ।
विदित रहे कि कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है डॉक्टरों को मुख्यालय पर ही रहने की निर्देश दिए गए हैं। कहने को तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल में शासन ने 2 डॉक्टर जिसमे एक महिला चिकित्सक, डॉ. प्रियंका वर्मा मेडिकल ऑफिसर व डॉ. प्रकाश मारू को पदस्थ कर रखा है पर दोनों डॉक्टर अपने कर्तव्यस्थल से नदारद थे ,आए दिन इनके अनुपस्थित रहने की शिकायत आम बात हो गई है, डॉक्टर प्रकाश मारू पिछले दो-तीन दिनों से अस्पताल नहीं आ रहे हैं । वहीं डॉक्टर डॉ प्रियंका वर्मा भी बाहर से आना जाना करती है दोनों डॉक्टर मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। एक और जहां पूरे देश में इस महामारी के चलते हजारों डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं तथा कई निजी चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अपने कर्तव्यस्थल से लगातार नदारद रहने से यह पता चलता है कि बरमंडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर इस महामारी के प्रति कितने गंभीर हैं।
इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर डॉ .प्रियंका वर्मा से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था और डॉ.प्रकाश मारू ने मोबाइल रिसीव करना ही उचित नही समझा । आज की स्थिति से पता चलता है, कि इस महामारी के चलते अचानक कोई पेशेंट अस्पताल में आ जाए या कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो बेचारा मरीज कहां जाएगा, क्योंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल में पदस्थ डॉक्टर तो अपने जवाबदारी ऐसे समय में भी नहीं समझ पा रहे हैं, जब पूरा देश उन्हें सम्मान देकर भगवान का दर्जा दे रहा है,!
"दोनों डॉक्टरों को पूर्व में भी शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं, फिर भी अगर अनुपस्थित रहते हैं, और मुख्यालय पर नहीं रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी , अगर संबंधित लोगो की स्क्रीनिंग कर ली गई तो ठीक है ,नहीं तो कल हमारी टीम द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।"
डॉ.शीला मुजाल्दा
सी .बी .एम. ओ.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर
"इस संबंध में सी.बी.एम.ओ . सरदारपुर को कार्रवाई के लिए कहा गया है वह अगर लिखित में कार्रवाई के लिए भेजते हैं, तो यहां से कार्रवाई की जाएगी।"
डॉ.एस. के. सरल
सीएचएमओ
जिला चिकित्सालय धार
इस संबंध में आपके द्वारा जानकारी मिली है ,अगर अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, तो सरदारपुर से टीम भेजकर संबंधितो की जांच करवाई जाएगी।"
विजय राय
एसडीएम सरदारपुर
Tags
dhar-nimad