प्रशासन की पहल, नगरवासियों ने किया संपूर्ण नगर लाक डाउन
मेघनगर - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पराग जैन, तहसीलदार शक्ति सिंह, नायब तहसीलदार अजय चौहान, सीएमओ विकास डावर, शासकीय हॉस्पिटल के डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा, थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान एवं समस्त पुलिस स्टॉफ की सूझ बुझ भरी नीतियों से मेघनगर में अभी तक स्थतिया संतोषजनक है जिला प्रशासन से आये आदेश के अनुसार अगले तीन दिन का संपूर्ण लाक डाउन के पहले दिन पूरी तरह नगरवासियो ने प्रशासन के फैसले पर सहमति दिखाते हुए अपने अपने घरो में ही पुरे दिन अपने घर के प्रमुख दरवाजों को लाक कर दिया मीडिया जगत के प्रभुत्वजनों ने भी अपने को घर पर ही रहकर प्रशासन को सहयोग किया इस बीच जरूरी सेवाओं को सुचारु रखा गया उसके लिए कुछ चिन्हित दुकानदारों एवं नगर सेवक को घर पहुंच आवश्यक सेवाओं का दायित्व सौंपा गया अनुविभागीय अधिकारी पराग जैन द्वारा पूरा नगर प्लान तैयार किया गया जिसके चलते पूरे दिन भर किसी को भी कोई तकलीफ नहीं आई और संपूर्ण नगर कोना के खिलाफ घर पर ही रह कर प्रशासन की जंग को पूरा सहयोग प्रदान किया आगे इसी तरह अगले दो दिनों तक सभी का पूरा सहयोग मिला तो नगर में सभी मिल कर कोरोना को पूरी तरह भगाया जायेगा।
Tags
jhabua