भाजपा नेता सरपंच पति ने पत्रकार पर किया प्राणघातक हमला
आमला (रोहित दुबे) - भाजपा नेता अब गुंडागर्दी पर उतर आए है और चंद दिनों पहले बनी सरकार सत्ता का नशा उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है ।ऐसा ही एक मामला जनपद की ग्राम पंचायत लालवाड़ी का प्रकाश में आया है जहाँ भाजपा नेता तथा सरपंच पति रामपाल मोड़क ने लालवाड़ी ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही लापरवाही अखबार,न्यूज पोर्टल में प्रकाशित करने पर बौखला कर पत्रकार पर ही जानलेवा हमला कर दिया ।राजएक्सप्रेस ब्यूरो चीफ रोहित दुबे द्वारा दिनांक 30 मार्च के अंक में लालवाड़ी में लगे बाजार और कोरेना संक्रमण में कई गई लापरवाही की खबर प्रकाशित की जिस पर सरपंच पति रामपाल मोड़क ने अपने मोबाइल नम्बर से दो दिन तक पत्रकार रोहित दुबे को काल किये ।तथा बीती 31 मार्च की शाम साढे 6 बजे जब पत्रकार रोहित दुबे अपनी कार से रम्भाखेड़ी से आमला लौट रहे थे तभी परसोडा रेलवे गेट के समीप कार रोकने की मंशा से बीच सड़क पर बाइक आड़ी खड़ी करदी जैसे ही पत्रकार ने कार रोकी वैसे ही लठ्ठ से कार के दोनों डोर से रामपाल मोड़क व राजकुमार गडेकर ने लठ्ठ उभारी मारनी शुरू कर दी ।जिससे पत्रकार रोहित दुबे को गम्भीर चोट आई ।इसके बाद भी सरपंच पति रामपाल मोड़क राजकुमार गडेकर ने गाड़ी की चाबी व मोबाइल जो अपने कब्जे में ले लिया था ग्राम परसोडा के जागरूक नागरिक मौके पर पहुचकर पत्रकार को किसी तरह से बचाया लेकिन भाजपा नेता रामपाल व राजकुमार गडेकर ने अपने मोबाइल पर वीडियो शूट किया और पत्रकार रोहित दुबे को पत्रकारिता छोड़ने व पुलिस को मामले की शिकायत नही करने के एवज में अपने मनमुताबिक कहे शब्दो का वीडियो बनाया।गौरतलब होगा कि रेत माफिया रामपाल मोड़क जो भाजपा के नाम अपनी मनमानी करता है ।आसपास के बेल नदी सहित अन्य नालो से रेत खनन का कार्य पिछले 10 वर्षो से कर रहा है वही पँचायत कार्यो में भी घटिया रेत का प्रयोग कर मनमानी कर दूसरे के बिल लगाकर राशि आहरण करता है ।वही राजकुमार गडेकर का भी अवैध ब्लास्टिंग कार्य है ।कुओं की खुदाई के लिए होल मारकर ब्लास्टिंग अपने ट्रैक्टरों से करता है उसके पास किसी प्रकार की कोई अनुमति नही है और रेत खनन में रामपाल मोड़क का सहभागी है ।भाजपा की राजनीति की आड़ में अवैध खनन तथा पँचायत कार्यो में अनियमितता की जाती है ।
,,,,,,पत्रकार संघ ने सौपा ज्ञापन की गिरफ्तारी की मांग,,,
आमला श्रम जीवी पत्रकार संघ द्वारा आज शाम तहसीलदार को ज्ञापन प्रेषित कर रोहित दुबे पर प्राण घातक हमला करने वाले भाजपा नेता रेत खनन माफिया ,अवैध ब्लास्टिंग माफिया राजकुमार गडेकर की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई ।ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौपा गया ।पत्रकार संघ अध्यक्ष गुणवंत सिंह चड्डा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पत्रकार समाज का आईना है कोरेना संक्रमण के भयानक खतरे के बाबजूद शहर सहित ग्रामो फील्ड में जाकर अपनी जान दाव पर लगाकर कवरेज कर रहे है ।आए दिन पत्रकारों के साथ मारपीट ,उनकी झूठी शिकायते करना ,सुनने में आ रहा है जो निंदनीय है ।इसलिए हम मांग करते है प्रशासन द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा प्रदान करे तथा पत्रकारों से मारपीट करने वालो को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए।
Tags
dhar-nimad